हजारीबाग, फरवरी 3 -- चलकुशा प्रतिनिधि। चलकुशा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सविता सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह उपस्थित थे। पुजा समितियों के सदस्यों को दिशा-निर्देश देते हुए थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। जुलूस में अश्लील गाने बजाने अफवाह फ़ैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। और कहा की डीजे और शराब पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अगर यदि कहीं भी डीजे बजाते हुए एवं शराब बेचते या पीते हुए की सूचना मिली तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। मूर्ति विसर्जन 4 फरवरी को ही 7 बजे शाम तक करने का निर्देश दिया। साथ ही कोई अप्रिय घटना होने प...