हजारीबाग, जून 29 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने की । बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य सविता सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, मुखिया सुखदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम पंडित उपस्थित थे। थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा कि मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाए, इसमें असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट पर पुलिस प्रशासन की नजर है। पहले से निर्धारित मार्ग से ही ताजिया के साथ जुलूस निकाले और किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक रिकॉर्ड गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी ताजिया झांकी के लोग अपना लाइसेंस रिन...