हजारीबाग, जून 23 -- चलकुशा प्रतिनिधि। प्रखंड के चलकुशा में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रोपराइटर अंसारी फ्यूल पम्प का उद्घाटन चलकुशा थाना प्रभारी चितरंजन कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी, समाजसेवी बसंत पाण्डेय, दीपक चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंसारी फ्यूल के संचालक नसीम अंसारी व संचालन युवा नेता महबूब अंसारी ने किया। नसीम अंसारी ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के गुणवत्ता एवं तय मानकों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ग्राहक निसंदेह होकर अपने वाहन में तेल डलवाएं। मौके पर पुरुषोत्तम सिंह, किशोरी पांडेय, रहमान अंसारी, राजकुमार पंडित, अशोक दास, इरफान अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...