हजारीबाग, जून 3 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीस सूत्री सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी ने किया। बींस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि बकरे की कुर्बानी पर्दे में करें ,सड़क पर ना कुर्बानी दे ना खून को बहाएं। जिप सदस्य सविता सिंह ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग भाई चारगी और सौहार्दपूर्ण के साथ मनाएं। वहीं चलकुशा थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने से बचें। अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों पर कडी़ से कडी़ कारवाई की जाएगी। समाजसेवी बसंत पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में जितने भी चापानल खराब है उसकी मरम्मती पीएचइडी विभाग की ओर से की जाए। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव...