हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम दिगवार घाट से हो रही बालू का अवैध खनन को देखते हुए सीओ नवीन भुषण कुल्लू एवं थाना प्रभारी सुर्यकांत कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। पुलिस को देखते ही बालू तस्करों ने बालू लदे ट्रैक्टर से ट्रोली को इंजन से अलग कर बराकर नदी को पार कर भागने लगे। पुलिस प्रशासन ने दो ट्रैक्टर व चार बालू लदा ट्रैक्टर की ट्रोली को पकड़ा। थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने बताया कि लगातार अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी। जिसे देखते हुए टीम गठित कर अवैध तस्करों पर कार्रवाई की गई। इस करवाई में पदाधिकारी एवं पुलिस बल मलिक मुर्मू, स्टेफन हेमरम, संजय कुमार,नरेश कुमार, प्रवीण कुमार, देवानंद कुमार, कैलाश पासवान, सिकंदर साव इत्यादि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...