हजारीबाग, जुलाई 13 -- चलकुशा प्रतिनिधि। चलकुशा पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को स्टेशनरी और किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, अमृता सिंह चलकुशा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह चलकुशा एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि उमेश साव ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए । विद्यालय के प्र प्रधानाध्यापक मो नौशाद की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टेशनरी किट प्राप्त कर विद्यार्थियों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला। मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।साथ ही अतिथियों ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया। विद्यालय परिवार की और से सभी अतिथियों तथा सहयोगियों का धन्यव...