कोडरमा, मई 12 -- जयनगर निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाडीह पेट्रोल पंप के समीप पुलिया पर चलकुशा प्रखंड के पत्रकार मुन्ना यादव,पिता- महादेव यादव, गोपीडीह निवासी पर शुक्रवार को दो युवकों ने छिनतई के साथ जानलेवा हमला किया। इसे लेकर मुन्ना यादव ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मुन्ना ने बताया कि शुक्रवार सुबह अपने घर से कंतरूसिंघा गए थे। वहां से वापस अपने घर आने के समय दो युवक आकाश यादव, पिता- स्व रामलाल यादव, गोपीडीह और सुरेश यादव, पिता- बाले यादव, ग्राम बेला टोला- लवानिया टोला थाना मरकच्चो ने बाइक मोटरसाईकिल से पिछा कर अंबाडीह पेट्रोल पंप के समीप पुलिया पर ओवरटेक कर मेरी गाडी को रोककर अचानक मुझ पर हमला कर दिया और ओप्पो कंपनी का मोबाईल छीन लिया। जब वे लोग मुझे रोक कर जबरजस्ती छीना-झपटी कर रहे थे, तो हम ने उसका विरोध किया...