बागेश्वर, दिसम्बर 17 -- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चलकाना, लखमारा, पुड़कूनी, हरसीला, कफौली, गैरखेत, गोलना, सीमा, नान-कन्यालीकोट सहित अन्य घाटियों में भालुओं का कहर बढ़ता जा रहा है। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों से सटे रास्तों पर दिनदहाड़े भालू दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। भालुओं के डर से जंगल के रास्तों से आवाजाही लगभग न के बराबर रह गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों, खेतों में काम करने वाले किसानों और पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवती गड़िया ने शासन-प्रशासन और वन विभाग से जंगली भालुओं को जल्द प...