बोकारो, अक्टूबर 5 -- खेतको, प्रतिनिधि। दिल्ली के वोट क्लब मैदान में 1990 में दाम बांधों काम दो रैली में शहीद मोहर तिलक और रामदास रविदास की 25वीं शहादत दिवस पर 8 अक्टूबर को चलकरी और छपरगढ़ा में संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा। संकल्प सभा को भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, राज्य स्थायी समिति के सदस्य भुवनेश्वर केवट व मजदूर नेता केशव सिंह यादव समेत कई प्रमुख नेतागण संबोधित करेंगे। संकल्प सभा की तैयारी को लेकर चलकरी, छपरगढ़ा व चांदो समेत कई पंचायतों में बैठक कर ग्रामीणों से शामिल होने की अपील की गई है। आयोजन की तैयारी में पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल, अजय रविदास, छात्र नेता राज केवट, लोकल कमेटी के सचिव इंद्रदेव सिंह व रामदास टुडू समेत कई नेतागण जुटे हुए हैं। अबतक बारह से अधिक गांवों में बैठक की गई है। इस बार संकल्प सभा में संविधा...