बोकारो, नवम्बर 22 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी के राजस्व गांव झुंझको सलगाबारी टोला निवासी सह पूर्व मुखिया श्याम रजवार की पत्नी आरती देवी(50 वर्ष) का आकस्मिक निधन शुक्रवार को प्रातः हो गया। परिवार के अनुसार ब्रेन हेमरेज हुआ था। निधन से परिवार व मुहल्ले के लोग शोकाकुल हैं। चलकरी दक्षिणी पंचायत व समीपस्थ गांव अंगवाली, चलकरी, झुंझको, कानीडीह व ढागामुआ सहित अनेकों मुहल्ले के ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है। दामोदर नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...