बोकारो, दिसम्बर 24 -- फुसरो, प्रतिनिधि। अक्सर यही माना जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा या इकलौते संतान लाड़-प्यार के कारण कड़े संघर्ष से कतराते हैं, लेकिन पेटरवार प्रखंड के चलकरी बस्ती निवासी प्रेम कुमार नायक ने इस धारणा को अपनी मेहनत से गलत साबित कर दिया है। प्रेम ने न केवल जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है, बल्कि आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट में भी चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रेम की दोहरी सफलता यह संदेश देती है कि यदि आप लक्ष्य के प्रति ईमानदार हैं और किताबों से सच्चा प्रेम करते हैं, तो नौकरी खुद आपको तलाशते हुए आपके दरवाजे तक आती है। प्रेम ने साबित किया कि विपरीत परिस्थितियों में भी अगर 'डटे' रहें, तो सफलता मिलनी निश्चित है। प्रेम के पिता शंकर नायक, जो इसी वर्ष सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं, और म...