पाकुड़, नवम्बर 11 -- महेशपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में मंगलवार को प्रखंड के रोलाग्राम पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मों नुकूमुद्दीन शेख ने कानून के प्रति आम नागरिकों के अधिकार के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान चलंत लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य पर कहा कि आम लोगों को उनके द्वार पर न्याय उपलब्ध कराने के मकसद से और विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान करने को लेकर जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। गरीब और वंचितों को नि:शुल्क कानूनी सलाह देने और लोगों को कानूनी जागरूकता से जोड़ ...