पाकुड़, नवम्बर 13 -- महेशपुर। एक संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ संजीव कुमार मंडल ने उपस्थित ग्रामीणों को कानूनी तौर पर सशक्त बनाने की लेकर कानूनी अधिकार समेत कई एक्ट के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि प्राधिकार द्वारा योग्य जरूरतमंद को उनके वादों को लेकर निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान की जाती है। जिससे योग्य व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। नालसा द्वारा संचालित योजनाओं पर भी बताया गया। ...