कोडरमा, मई 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को झालसा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के निर्देश पर चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, अधिवक्ता नवल किशोर, अधिवक्ता राजेंद्र मंडल, अधिवक्ता श्रीमती अंशु यामिनी ने किया। वहीं कार्यक्रम मे फलदार पौधे भेट कर अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव द्वारा लोगों को डालसा, झालसा, नालसा के बारे में कम समय में न्याय मिलने एवं लोगों को सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता नवल किशोर के द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता एवं घरेलू हिंसा के बारे में ...