कोडरमा, मई 25 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह क़ानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन चंदवारा प्रखंड मुख्यालय में किया गया l कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के भाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता l लोगों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृतसंकल्पित है l उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया तथा उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए, कानून की जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को बहुत सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है l सचिव गौतम कुमार ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके द्वारा समाज के सभी कुरीत...