कोडरमा, मई 13 -- डोमचांच,निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गौतम कुमार की देखरेख में जिले के प्रखंड के फुलवरिया पंचायत में मंगलवार को चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुखिया संजय कुमार मेहता ने कहा कि कानून से जुड़े कार्यक्रम होने से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है और लोग जागरुक होते हैं। लोगों के जागरूक होने से उन्हें कई सुविधा मिलती है। आज लोग जानकारी के अभाव में कई कल्याणकारी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में बाल विवाह, यौन शोषण, घरेलू हिंसा जैसे कुरीति देखने को मिलता है। इस तरह के घृणित कार्य म...