गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चलंत लोक अदालत सह जागरुकता वैन को सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जिले के सभी प्रखंडों एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों के लिए रवाना किया गया। वैन को प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुरेश कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखायी। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव कवितांजलि टोप्पो समेत अन्य भी थे। बताया गया कि वैन अलग-अलग तिथियों में जिले के सभी प्रखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी और लोगों को जागरूक करेगी। ताकि लोगों को कानूनी रूप से सशक्त बनाया जा सके। गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में हुआ कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय से रवाना होने के बाद पहले दिन चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन गिरिडीह प्रखंड कार्यालय पहुंची। यहां आयोजित जागरूकता शिवर में अंचलाधिकारी मो असलम मुख्य रूप से शामि...