भभुआ, जुलाई 8 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने न्यायिक पदाधिकारी संग की बैठक कहा, आमजनों को न्याय दिलाने का चलंत लोक अदालत सशक्त माध्यम है (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चलंत लोक अदालत को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करने की रणनीति बनाई गई। चलंत लोक अदालत के सफल संचालन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनुराग के निर्देश पर बैठक की गई। अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव ने की, जिसमें न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सचिव ने बताया कि आमजनों को न्याय दिलाने का चलंत लोक अदालत एक सशक्त माध्यम है। बैठक में लंबित मामलों के निपटारे, आपसी सुलह से विवादों के समाधान व कमजोर वर्गों तक कानूनी सहायता पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्च...