भभुआ, जुलाई 2 -- कैमूर में आठ से दस जुलाई तक होगा चलंत लोक अदालत का आयोजन आपसी सुलह-समझौता से निष्पादित होंगे विवाद, तनाव से मिलेगी मुक्ति (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 8 से 10 जुलाई तक विभिन्न प्रखंडों में चलंत लोक अदालत आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के सुलहनीय मामलों का आपसी सुलह-समझौता से त्वरित निष्पादन कर पक्षकारों को तनाव से मुक्ति दिलाई जाएगी। और आपसी सहमति से निष्पादन करना है। इसमें उन सभी मामलों पर विचार किया जाएगा जिनमें पक्षकार आपसी समझौते से विवाद का निपटारा कर सकते हैं। प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने आमजनों से चलंत लोक अदालत में मामला निपटारा कराने की अपील की और कहा कि वैसे छोटे आपराधिक मामले में भी समझौता संभव है, जिनमें शिकायतकर्ता और आरोपित के बीच समझौता संभव हो। गंभीर या गैर...