भभुआ, जुलाई 8 -- पटना से आई तीन सदस्यीय टीम के समक्ष पक्षकारों के 14 मामले आए दोनों मामले के पक्षकारों की आपसी सुलह-समझौता से निपटे मामले (पेज तीन) रामपुर/भगवानपुर, हि.टी.। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंगलवार से शुरू की गई चलंत लोक अदालत में पहले दिन 14 मामले आएं, जिसमें से तीन मामलों को पक्षकारों के आपसी सुलह-समझौता से निपटारा किया गया। शेष मामलों में दोनों पक्षकारों की उपस्थिति जरूरी बतायी गयी। मामलों की सुनवाई पटना से आए न्यायिक सदस्य मृत्यंुजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सदस्य शिवानंद गिरी, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य राकेश कुमार ने की। स्थाई लोक अदालत के कर्मी विनीत कुमार तिवारी ने बताया कि रामपुर में छह मामले आए, जिसमें एक निष्पादित किए गए, जबकि भगवानपुर में आठ मामलों में से दो का निष्पादन किया गया। रामपुर के बेलांव स्थित बहुउद्देशीय भवन...