जमुई, अगस्त 6 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर मोबाइल लोक अदालत टीम का कार्यक्रम जमुई जिले में मंगलवार से प्रारंभ हो गया। चलंत लोक अदालत की टीम ने अपने रूट चार्ट के अनुरूप लक्ष्मीपुर एवं बरहट प्रखंड में अपना कार्यक्रम किया। मोबाइल लोक अदालत के टीम में सेवानिवृत्त कुटुंब न्यायाधीश बलराम सिंह, अधिवक्ता रमेश प्रसाद तथा समाजसेवी प्रभाकर मिश्रा सम्मिलित हैं। मोबाइल टीम प्रात: 10:00 बजे के पश्चात लक्ष्मीपुर प्रखंड पहुंची जहां प्रखंड कार्यालय में लोगों को निशुल्क विधिक सेवा के विषय में जागरूक किया गया। 90 दिनों के चल रहे राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान के विषय में भी लोगों को बताया गया। भोजन अवकाश के बाद टीम बरहट प्रखंड पहुंची और वहां भी जागरूकता कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया । यहां वन विभाग से संबंधित एक...