जमुई, अगस्त 8 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर चलंत लोक अदालत की टीम के तीन दिवसीय जमुई कार्यक्रम का गुरुवार को आखिरी दिन था। अपने अंतिम दिन के कार्यक्रम में चलंत लोक अदालत की टीम जमुई जिले के खैरा प्रखंड मुख्यालय में अपना कार्यक्रम प्रारंभ किया। तत्पश्चात भोजन अवकाश के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में जमुई प्रखंड से जुड़े मामले का निष्पादन किया गया। गुरुवार को विद्युत विभाग से संबंधित दो मामलों का निस्तारण किया गया। अपने दौरे के दौरान चलंत लोक अदालत की टीम ने विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया तथा आम जनों को लोक अदालत व वर्तमान में चल रहे मध्यस्थता कार्यक्रम के संबंध में भी जागरूक किया। प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने मोबाइल टीम के सदस्यों का स्वागत करते हुए विधिक सेवा के कार्य क...