सुपौल, सितम्बर 7 -- सुपौल, एक संवाददाता सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी के तटबंध के अंदर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह सुपौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय कोसी प्रमंडल से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल के नेतृत्व में गठित टीम को तटबंध के अंदर विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करवाया। भ्रमण के क्रम में बलवा एवं तेलवा पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया। साथ ही वहां पर उपस्थित मतदाताओं से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई तथा मतदान में किसी तरह की कठिनाई व परेशानी के बारे में भी पूछताछ की गई। इस क्रम में मतदाताओं न...