गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित चलंत पशु चिकित्सालय में कार्यरत एंबुलेंस चालकों व कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में शनिवार को एक दिवसीय हड़ताल किया। उस दौरान सभी कर्मी पशुपालन विभाग में धरना में बैठे रहे। मौके पर कर्मियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और लंबित मांगों को उठाया। उसके बाद कर्मियों ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। उनकी मांगों में प्रमुख रूप से तीन माह के बकाया भुगतान एरियर के साथ भुगतान करने, 60 वर्ष तक सेवा अवधि सुनिश्चित करने, नियम संगत भविष्य निधि की राशि देना सुनिश्चित करने, मिनरल एवं विटामिन से संबंधित दवाओं की कमी को पूरा करने, श्रमिक कानून के तहत अवकाश सुनिश्चित करने, पशु चिकित्सालय में बैठने की व्यवस्था करने के अलावा कार्य में सुधार सहित अन्य मांगे...