भभुआ, जुलाई 7 -- दस जुलाई तक चलनेवाली अदालत में में निपटाए जाएंगे सुलहनीय मामले आपसी सुलह-समझौता से निष्पादित किए जाएंगे विवाद, मिलेगी जानकारी (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आज से विभिन्न प्रखंडों में चलंत लोक अदालत आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के सुलहनीय मामलों का आपसी सुलह-समझौता से त्वरित निष्पादन कर पक्षकारों को तनाव से मुक्ति दिलाई जाएगी। सभी शिविर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे। भगवानपुर व रामपुर में 8 जुलाई, चैनपुर व चांद प्रखंड में 9 जुलाई तथा मोहनियां, रामगढ़ व नुआंव में 10 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा। चलंत लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बैंक ऋण वसूली, पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर, हालांकि गुजारा भत्ता, बाल हिरासत आदि पर समझौता हो सकता है), संपत्ति व...