धनबाद, मई 12 -- धनबाद रांची रेल मंडल के कानारोवां-टाटी-परबाटोनिया रेलखंड में चल रहे विकास कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 24 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे 15 मिनट देरी से चर्लपल्ली से रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...