देवघर, मार्च 28 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर में पली- बढ़ी चर्म रोग चिकित्सा में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. अनुजा भारती क्षेत्र के चर्म रोगियों की चिकित्सा कर रोग से निजात दिला रही है। वह बिहार के बड़े अस्पताल में सेवारत है, लेकिन मधुपुर से गहरा जुड़ाव होने के कारण प्रत्येक माह के प्रथम रविवार और तीसरे रविवार को मीना बाजार स्थित क्लीनिक में चर्म रोगियों का इलाज करती है। अनुमंडल अस्पताल मधुपुर के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद की बेटी डॉ. अनुजा भारती इलाके के सैकड़ों लोगों को जो गंभीर चर्म रोग से जूझ रहे थे, उनका इलाज कर राहत दिलाई है। डॉ. अनुजा भारती कहती है चर्म रोगियों की सेवा कर सुकून मिलता है। मधुपुर इलाके में चर्म रोगियों की बड़ी संख्या है। पिछड़े और गरीब इलाके के लोग बड़े शहरों में जाकर इसका इलाज करने में असमर्थ हैं। इन सारी चीजों को नजदीक...