बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिटी। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली के चर्म रोग विभाग में माइनर ओटी की सुविधा जल्द मरीजों को मिलने लगेगी। जिससे इलाज के लिए मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिले में मेडिकल कॉलेज होने से चर्म रोग विभाग में मरीज दूरदराज से बेहतर इलाज के लिए आते हैं। अभी तक विभाग में प्राथमिक उपचार की सुविधा मरीजों को मिल पा रही थी। माइनटर ओटी की सुविधा नहीं होने से गुरखुल, सिस्ट सहित अन्य चर्म रोग विभाग से संबधित सर्जरी की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही थी। विभाग में माइनर ओटी की सुविधा नहीं होने से मरीजों को निजी अस्पताल में सर्जरी के रूख करना पड़ता था। जिससे मरीजों पर अर्थिक असर पड़ता था। डॉ. मो. मुद्दशिर ने बताया चर्म रोग विभाग में अधिकतर मरीज गुरखुल, मस्से और अन्य सर्जरी के लिए आते हैं। विभा...