प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरियोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स (आईएडीवीएल ईसी एंड सीडी-2025) की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित शेखर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने 115 से अधिक लोगों की त्वचा, यौन, कुष्ठ, बाल, नाखून और गुप्त रोगों से संबंधित जांच करके दवाएं वितरित की गई। शिविर केपी इंटर कॉलेज और नैनी स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में लगाया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. सिद्धांत रस्तोगी, डॉ आएशा, डॉ. अभिषेक, डॉ. भूमिका, डॉ. शिवाांगी, डॉ. गोपाल, डॉ. कृतिका, डॉ. शांभवी, डॉ. कनिष्क, डॉ. दुर्गा, डॉ. पंकज, डॉ. जनमेजय शामिल रहे। आधारशिला वृद्धाश्रम में प्रबंधक ...