सीवान, जून 21 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में अब चर्म रोग, हड्डी, ईएनटी व सर्जरी से जुड़े रोगियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल में पिछले दिनों चर्म रोग, हड्डी रोग, ईएनटी व सर्जरी से जुड़े डॉक्टरों की पदस्थापना की गयी है। यह सुविधा जल्द ही इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलने लगेगी। अबतक चर्म रोग के डॉक्टर नहीं होने से रोगी सामान्य ओपीडी में इलाज कराते थे या फिर शहर में संचालित निजी अस्पतालों का सहारा लेते थे। कुछ ऐसा ही हाल हड़्डी व ईएनटी विभाग का भी था। हड्डी व ईएनटी में एक-एक डॉक्टर के होने के कारण इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सुचारू रूप से सुविधा नहीं मिल पाती थी। लेकिन डॉक्टर की पदस्थापना होने के बाद अब राहत मिलने की उम्मीद है। ओपीडी में प्रतिदिन पांच से ...