पटना, मार्च 5 -- पीएमसीएच के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत कुमार झा अमेरिका में अपना शोध पत्र पढ़ेंगे। अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के ओरलांडों में 7 से 11 मार्च तक चर्म रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन में वे शिरकत करेंगे। सम्मेलन के लिए अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट एसोसिएशन (आड) का आमंत्रण पाने वाले वे राज्य के एकमात्र चर्म रोग विशेषज्ञ हैं। सम्मेलन में विश्वभर के 20 हजार चर्मरोग विशेषज्ञों का जुटान होगा। बुधवार को अमेरिका रवाना होने से पूर्व डॉ. अभिजीत ने बताया कि महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या को लेकर उन्होंने कुछ शोध किए थे। आड ने उनके शोध का चयन किया है। आड चर्मरोग के क्षेत्र में प्रतिवर्ष दुनिया के 18 से 20 शोध का चयन करता है। सहरसा जिले के निवासी डॉ. अभिजीत पीएमसीएच के चर्मरोग विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...