बहराइच, नवम्बर 16 -- चर्दा, संवाददाता। कस्बा चर्दा क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सुबह-शाम सड़कों पर झुंड के रूप में घूम रहे आवारा कुत्तों के कारण आमजन दहशत में हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई बार कुत्तों के काटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय निवासी नियामत अली नियामत, शमशाद अहमद, कमलेश कुमार ललित जायसवाल, लप्पी जायसवाल आदि लोगों का कहना है कि शाम के बाद गलियों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। कस्बे में सफाई व्यवस्था कमजोर होने से कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों ने ग्राम पंचायत और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द कुत्ता पकड़ने वाली टीम भेजने और उचित समाधान लागू करने की मांग की है। ग्रामीणों...