बहराइच, जून 6 -- चरदा, संवाददाता। विद्युत उप केन्द्र सहाबा से पोषित गांवों में बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। गांवों को अधिकतम 10 घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। जिससे भीषण गर्मी में लोग बिलबिला रहे हैं। बिजली रहने के दौरान लो वोल्टेज से पंखे हवा नहीं दे रहे हैं। सहाबा पावर हाउस क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी में बिजली के संकट से लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। इन दिनों सूर्य की किरणें आग उगल रही है। बिजली की अघोषित कटौती के कारण दिन का चैन व रात की नींद हराम हो गया है। छोटू जायसवाल, हनीफ, अजय मिश्रा, जवाहर यादव, योगेश मिश्रा, नईम, शहीम का कहना है कि दिन तो किसी तरह कट जा रहा है। रात काटना मुश्किल हो रहा है। लोग पूरी रात जागते हैं। बच्चों और बुजुर्गों की नींद पूरी न होने के कारण चिड़चिड़ापन आने लगा है। अघोषित कटौती से पेयजल आपूर...