बलिया, दिसम्बर 25 -- बलिया, संवाददाता। प्रभु यीशु के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर जिले भर के चर्चों की विशेष सफाई के बाद गुब्बारों और आकर्षक झांकियों से सजा दिया गया है। शहर के विशुनीपुर पानी टंकी रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस चर्च के फादर रेबरेन सत्या लॉरेन ने बताया कि साज सजावट का काम पूरा हो गया है। 25 दिसम्बर यानि गुरुवार को सुबह छह बजे विशेष प्रार्थना सभा होगी। शहर से सटे हॉलीक्रास स्कूल परिसर में स्थित चर्च के फादर मुकुल बाड़ा ने बताया कि बुधवार की रात प्रार्थना सभा होगी तथा प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। दोनों चर्चोँ की विशेष सजावट की गई है। गुब्बारों से सजावट करने के साथ ही आकर्षक झांकियां भी बनायी गयी है। उधर, क्रिसमस पर उपहार देने के लिए बाजारों में क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज की ड्रेस, स्टार, सांता मास्क आदि खरीदारी हुई। बुधव...