चंदौली, नवम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के यूरोपियन कालोनी स्थित बाल यीशु चर्च से वार्षिक जुलूस की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रविवार को निकलने वाले जुलूस को लेकर चर्च प्रबंधन की ओर से चर्च को रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है। वहीं परिसर की साफ-सफाई करा दी गई है। चर्च से निकलने वाले शांति जुलूस में शामिल होने के लिए देशभर से मसीही समुदाय के लोग पहुंचेंगे। काफी संख्या में लोग वहां पहुंच भी चुके हैं। 30 नवंबर को दोपहर दो बजे से यूरोपियन कालोनी स्थित चर्च परिसर में विशेष प्रार्थना के बाद परिसर में ही जुलूस निकाला जाएगा। इसके कई प्रांतों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसके बाद चर्च के बाहर मेले का भी आयोजन किया जाएगा। फादर विजयशांति राज ने बताया कि विशेष प्रार्थना के बाद चर्च परिसर में पूरे विधि विधान से आगे का ...