मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में बेखौफ झपटमारों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों में ताबड़तोड़ किसी न किसी को निशाना बना रहे हैं, लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे। शुक्रवार को मिठनपुरा इलाके में झपटमारी हुई। यहां पल्सर बाइक सवार दो झपटमारों ने चैपमैन स्कूल की परिचारिका नीलू जायसवाल के गले से सोने की चेन झपट ली। एक दिन पहले गुरुवार को भी कचहरी गेट के पास व्यवसायी की चेन झपटने वाले भी पल्सर बाइक पर ही सवार थे। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहान की निवासी नीलू सुबह करीब 9:20 बजे रामबाग चाकबासू स्थित किराये के मकान से पैदल चैपमैन स्कूल जा रही थी। जब वह चर्च रोड चकबासु गली स्थित एके दास के क्लीनिक के पास पहुंची तो पल्सर पर सवार दो बदमाश आए चेन झपट कर तेजी से पीएंडटी चौक की...