चाईबासा, अगस्त 10 -- चाईबासा। आदिवासी हो समाज का हेरो पर्व चर्च मे मनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इसको लें कर कोल्हान के दियूरियों की एक बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरुवा ने की। बैठक मे चर्च मे हेरो पर्व मनाने पर विरोध जताते हुए कहा गया कि हो समाज को समूल क्रिश्चियन बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बैठक मे तय किया गया कि इसका सिलसिलेवार विरोध शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत मे 12 अगस्त को विरोध मार्च निकाला जाएगा और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।। यह विरोध मार्च पोस्ट ऑफिस चौक से उपायुक्त कार्यालय तक जाएगा। बैठक में सोमा कोड़ा, दियूरीयो में मैथ्यू देवगम,दीपक तियु, लंकेश्वर कुदादा ताजन सिंकू, बागुन हेम्बरम,शंकर सिद्धू, शिवा सिरका, समुचरण लागुरी , दुर्गाचरण बारी, बलराम लागूरी, ...