चाईबासा, अगस्त 2 -- चाईबासा, संवाददाता। आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरुवा की अध्यक्षता में क्लब भवन हरिगुटु में हुई। बैठक में कैथोलिक समुदाय द्वारा चर्च में हेरो: पर्व मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में हो समाज के पर्व-त्योहारों का ईसाईकरण करने के लिए कैथोलिक सभा और कैथोलिक चर्च की गतिविधियों पर घोर आपत्ति जताई गई। कहा गया कि हो हेरो: पर्व हो समुदाय का एक त्योहार है, जिसे सिर्फ प्रकृति पूजक हो समुदाय के लोग (जो धार्मांतिरित न हो) ही मना सकते हैं। दूसरे समुदाय के लोग हो समुदाय के पर्व त्योहारों में शामिल तो हो सकते हैं लेकिन अपने तरीके से इसे सम्पन्न नहीं कर सकते हैं। इस दौरान अपनी संस्कृति और धार्मिक विश्वास की शुद्धता को बनाए रखने के लिए हो समाज महासभा की ओर से और अधिक कठोर कदम उठाए जाने पर सहमति बनी। इस संदर्भ में 1...