चाईबासा, अगस्त 10 -- चाईबासा, संवाददाता। आदिवासी हो समाज का हेरो पर्व चर्च में मनाए जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर कोल्हान के दियूरियों और हो समाज के बुद्धिजीवियों ने सिलसिलेवार विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 12 अगस्त को एक विरोध मार्च निकाल कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय रविवार को चाईबासा कोल्हान के दियुरियों और हो समाज के बुद्धिजीवियों की एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरुवा ने की। बैठक में चर्च में हेरो पर्व मनाने पर विरोध जताते हुए कहा गया कि हो समाज को समूल क्रिश्चियन बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बैठक में तय किया गया कि इसका सिलसिलेवार विरोध शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत में 12 अगस्त को विरोध मार्च निकाला जाएगा और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा...