मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- पाम संडे के बाद पवित्र संडे आरंभ हो गया। इसमें सोमवार को पीलीकोठी स्थित फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में शाम को आराधना की गई। पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने बताया कि पाम संडे के बाद पवित्र सप्ताह आरंभ हो जाता है। इसमें पवित्र सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, गुड फ्राई डे और पवित्र शनिवार शामिल होते हैं। लोग इन दिनों को प्रभु यीशु के जीवन के अंतिम दिनों की घटनाओं की याद में मनाते हैं। अन्य धार्मिक सम्प्रदायों के लोग भी इन दिनों को मनाकर प्रभु यीशु का स्मरण करते हैं। अंत में ईस्टर संडे आता है। इस दिन प्रभु यीशु के पुनरुत्थान का जश्न मनाया जाता है। आराधना का संचालन भी पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने किया। पादरी रोहित मैसी ने बाइबिल का पाठ कराया। पादरी अनिल सी लाल ने कहा कि प्रभु किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं संर्पूण दु...