संभल, अप्रैल 21 -- शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम पादरी केपी सिंह ने पवित्र वाइबिल की इंजीलो से प्रभु यीशु के पुनुरुत्थान के विषय में पढ़कर सुनाया तथा उनपर प्रकाश डाला। आज से 2025 वर्ष पूर्व प्रभु यीशु ने मृत्यु पर तीसरे दिन विजय प्राप्त की थी। आज का दिन अति पवित्र और पुनुरुत्थान का दिन कहलाता है। चर्च में सभी लोगों ने मधुर गीत गाये तथा अपनी सासियां दी। कि किस प्रकार प्रभु बीयु में उनके जीवन में अच्छे कार्य किये । चर्च में प्रातः काल 'सन साइज सर्विस' भी हुई। जिसने चर्य की महिलाओं ने प्रभु यीशू के जीवित होने पर मधुर गीत गाये तथा पवित्र बाइबिस से वचन पढ़ा और प्रार्थना की। इस दौरान एंजीलना पॉल, फराह पॉल, जेम्स पॉल, जोसफ पॉल, अब्राह्म पॉल, इवांका पॉल, विनोद पॉल, सैम...