सिमडेगा, अक्टूबर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। तुमडेगी चर्च में हुए लूटपाट और दो धर्मगुरुओ के साथ मारपीट की घटना के विरोध में मसीही समाज के द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। आदिवासी जागरुकता मंच और ऑल चर्चेस कमिटि के बैनर तले आयोजित विरोध मार्च में हजारो की संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए थे। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से शुरु होकर विरोध मार्च शहर के विभिन्न इलाको का भ्रमण करते हुए वापस स्टेडियम पहुंचा जहां विरोध मार्च का समापन किया गया। समापन के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीसी कार्यालय में सौंपा गया। विरोध मार्च में शामिल लोग घटना के विरोध में तख्ती लेकर चल रहे थे। इसके अलावे घटना के विरोध में प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे। मौके पर मंच के अध्यक्ष अनूप लकड़ा ने कहा कि धार्मिक स्थलो में हमला ...