बदायूं, अप्रैल 19 -- ईसाई समाज के लोगों द्वारा गुड फ्राइडे का पर्व शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शहर के चर्च में प्रभु यीशु की विशेष प्रार्थना की गई। इस दौरान समुदाय के लोगों ने सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। गुड फ्राइडे पर शहर के इंदिरा चौक के समीप स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च एवं पुलिस लाइन के समीप स्थित कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल पहुंचे और प्रभु यीशु की प्रार्थना की। चर्च में प्रभु यीशु की भक्ति के संगीतमय कार्यक्रम प्रार्थना सभा के बाद आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...