संभल, अप्रैल 21 -- डिवाइन फेथ फैलोशिप चर्च में प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान के स्मरण में ईस्टर पर्व हर्षोल्लास व भक्तिभाव से मनाया गया। स्तुति सभा आयोजित की गई। मोमबत्ती जलाकर यीशु के पुनर्जीवन की प्रतीक्षा व स्मरण किया गया। रविवार को चर्च में सभा को संबोधित करते हुए विकार जनरल रे.ह. डॉ. राहुल उठवाल ने कहा कि ईस्टर हमें सिखाता है कि सत्य, प्रेम और बलिदान की अंतिम विजय निश्चित होती है। मत्ती 28 से पवित्र बाइबिल का पाठ करते हुए पुनरुत्थान की घटना को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। पादरी प्रवीन कुमार ने कहा कि प्रभु यीशु की शिक्षाएं आज भी शांति, क्षमा, करुणा और सेवा का संदेश देती हैं। इस बीच विश्व शांति, सामाजिक एकता और मानव सेवा के लिए विशेष सामूहिक प्रार्थना की गई। इस दौरान खुशी, अंजली, कोमल, समैन्था उठवाल, कमलेश, अर्जुन, अमयारा, ऋतु, बीना, ...