मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने मंगलवार तीन और आरोपियों धर दबोचा। इनमें एक चंदौली और दो मिर्जापुर निवासी हैं। तमिलनाडु के मास्टरमाइंड देव सहाय डैनियल राज समेत दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का मानना है कि अब तक अहरौरा में 60 से 70 लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। बीते 29 सितंबर को अहरौरा के कंचनपुर निवासी इंद्रासन ने सरिया गांव चर्च में लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की थी। पुलिस ने चर्च में छापेमारी कर मुख्य आरोपी तमिलनाडु के देव सहायम डैनियल राज और सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के भरौलिया निवासी मिथि...