आरा, अगस्त 1 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रमना मोड़ स्थित द होली सेवियर चर्च में दो दिवसीय यीशु का मेला सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आए मसीही समुदाय के लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। सभा की अगुवाई चर्च के पादरी अनिल जीवित ने की। सभा में भजन-अराधना का नेतृत्व भाई राजेश शर्मा और सोनू राम ने किया। श्रद्धालुओं ने गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह की अराधना की। सभा के मुख्य प्रवक्ताओं में पास्टर एडमिन और आशा प्रकाश ने बाइबल संदेश साझा करते हुए बताया कि हमें अपने पापों का अंगीकार कर यीशु मसीह के क्रूस पर विश्वास करना चाहिए। वही जीवन देने के लिए संसार में आए। उन्होंने मेल-मिलाप, आत्मिक शुद्धता और प्रभु की कृपा प्राप्त करने का संदेश दिया। सभा के दौरान सुमन, चंचल, अनु, जोशना, कविता, रिंक...