विकासनगर, अप्रैल 28 -- विगत रविवार को खुद को चर्च का केयर टेकर बता रहे एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर चर्च में न जाने देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी व थाना चकराता में शिकायत की थी। इस परिपेक्ष में मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद चकराता ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए उक्त व्यक्ति के आरोपों को निराधार बताया है। मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद चकराता आरएन मंडल ने कहा कि चर्च के केयर टेकर सुंदर सिंह चौहान की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। चर्च की लीज 2021 में समाप्त हो गई है, लेकिन उसके बाद भी स्थानीय किसी निवासी को चर्च में प्रार्थना करने के लिए कभी मना नहीं किया गया। कहा की चर्च सैन्य क्षेत्र की बाउंड्री से लगा हुआ है। वर्तमान परिस्थितियों में सेना द्वारा इस परिक्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। कहा कि यह चर्च...