आगरा, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस पर्व पर शहर के नदरई गेट स्थित सीएनआई सदर चर्च में सुबह से हुई क्रिश्चयन समाज के बच्चों एवं बड़ों में उत्साह दिखाई दिया। समाज के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह चर्च में हुई प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में क्रिश्यन समाज के लोग शामिल हुए। प्रार्थना सभा के बाद जीसस की अराधना कराई गई। पादारी ने युवाओं से प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। प्रभु यीशु का जन्म बुधवार रात 12 बजे हुआ। घरों में केक काटे गए। चर्च में यीशु का जन्म लेते ही चर्च में कैरोल और घंटे की धुन गूंजी। रात को ही क्रिसमस समाज के लोगों ने घरों से निकलकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। गुरुवार को सुबह नदरई गेट स्थित सदर चर्च में शहर के अलावा आसपास के गांव और कस्बों से ईसाई समाज के महिला, पुरुष और बच्चों ...