मेरठ, नवम्बर 24 -- सरधना। कृपाओं की माता के महोत्सव के बाद रविवार को ऐतिहासिक चर्च में विशेष प्रार्थना हुई। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने चर्च के अंदर एक जुलूस निकाला। उसके बाद चर्च पहुंचकर मिस्सा बलिदान किया। विशेष प्रार्थना में विभिन्न राज्यों से हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। दिनभर चर्च के बाहर मेले जैसा माहौल छाया रहा। बता दें, कि नवंबर के दूसरे शनिवार व रविवार को सरधना के ऐतिहासिक चर्च में कृपाओ की माता का महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर यहां विशाल मेला लगाया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भीड़ से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महोत्सव से पहले या बाद में दर्शन करने आते हैं। महोत्सव के बाद इस रविवार को चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों से ...