मेरठ, नवम्बर 4 -- सरधना। ऐतिहासिक चर्च में कृपाओं की माता का महोत्सव चल रहा है। शनिवार और रविवार को चर्च में विशेष प्रार्थना आयोजित होगी जिसमें कई लाख श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। चर्च के बाहर मेले का आयोजन होता है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होती है। उसी मेले तथा महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को तहसील सभागार में बैठक हुई जिसमें अधिकारियों के अलावा गणमान्य लोगों व चर्च प्रशासन ने हिस्सा लिया। लोगों ने मुख्य रूप से जाम, पार्किंग, पेयजल आदि को लेकर समस्या उठाई। अधिकारियों ने कहा कि मेले से पहले सभी तैयारी पूरी कर ली जाएंगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। बता दें, कि नवंबर के दूसरे शनिवार और रविवार को सरधना के ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च में कृपाओं की माता मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेला आयोजन में चार दि...